*संयुक्त कलेक्टर पुजारी ने किया लालपुरथाना तहसील का निरीक्षण
मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी ने लोरमी विकासखण्ड के लालपुरथाना तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार न्यायालय में लंबित अविवादित नामांतरण, बंटवारा, विवादित नामांतरण, बंटवारा, नकल हेतु प्राप्त आवेदनों एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का अवलोकन कर सभी प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।