अंतरराज्यीय ऑनलाइन आईपीएल सट्टा गिरोह का भंडाफोड़.....भाटापारा से गोवा तक पहुंची जांच की कड़ी

अंतरराज्यीय ऑनलाइन आईपीएल सट्टा गिरोह का भंडाफोड़.....भाटापारा से गोवा तक पहुंची जांच की कड़ी

अवधेश गुप्ता भाटापारा - छत्तीसगढ़ के भाटापारा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में एक अंतरराज्यीय ऑनलाइन आईपीएल सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। ये आरोपी देशभर में फैले नेटवर्क के जरिए करोड़ों रुपये का सट्टा चला रहा थे। गिरोह के 15 सदस्यों को गोवा के बोगमालो से गिरफ्तार किया गया है। उनसे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और बैंक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

भाटापारा से गोवा तक पहुंची जांच की कड़ी

कार्यवाही की शुरुआत भाटापारा से हुई थी एक सटोरिया गौरव हबलानी( भाटापारा) को गिफ्तार किया गया था। उसके मोबाइल अन्य दस्तावेजों से पुलिस को गोवा में सक्रिय गिरोह के लिंक मिले। जिसके बाद भाटापारा से दीपक सबलानी और कपिल हबलानी को गिरफ्तार किया गया।