चोरभट्ठी में अखण्ड नवधा रामायण का हुआ समापन, अंतिम दिन धार्मिक गीतों ने झूमे नगरवासी

चोरभट्ठी में अखण्ड नवधा रामायण का  हुआ समापन, अंतिम दिन धार्मिक गीतों ने झूमे नगरवासी

पथरिया:-
      चोरभट्ठी नगर पंचायत पथरिया के शिवाजी वार्ड 11 मे शिव मंदिर के सामने अखण्ड नवधा रामायण समारोह का आयोजन किया गया । जिसका शनिवार को हवन, सहस्त्रधारा और विसर्जन हुआ। यह अखण्ड नवधा रामायण विगत 15 फरवरी से प्रारम्भ हुआ जिसमें पहले दिन भव्य शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें नगर के सभी बालिकाओ के साथ माताएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई थी, प्रारम्भ के बाद क्षेत्र सहित दूर-दूर से मानस मंडलियों ने करीब 9 दिनों तक अपनी प्रस्तुति नगरवासियों के बीच दिया, सभी मानस मंडलियों को सम्मान स्वरूप 1 श्रीफल और प्रशस्ति पत्र बहुत कर सम्मान किया गया, 21 फरवरी को जलयात्रा निकाला गया जिसमें नवधा स्थान से घोरमार तालाब तक बालिकाओ ने अपने कलश में जल लाए, ततपश्चात माघ शुक्ल पक्ष 24 फरवरी को हवन सहस्त्रधारा और नवधा विसर्जन का कार्यक्रम का समापन हुआ जहाँ नवधा रामायण समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया गया, इस अवसर पर आचार्य के रूप में दैजा वाले संतोष पाण्डेय, उप आचार्य बिन्दा प्रसाद तिवारी,गोपाल पाण्डेय, विकास तिवारी ने इस पूरे अखण्ड नवधा रामायण में पूजा पाठ मंत्र उच्चारण कराया, यजमान के रूप में कुलेश्वर साहू, धनेश्वरी साहू रहे, जहा 9 दिनों तक नगर में भक्तिमय माहौल रहा वही नागरिकगण बड़े मन से मानस मंडलियों के प्रस्तुतियों को सुना, इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा कि यह हमारा प्रथम वर्ष अखण्ड नवधा रामायण समारोह का रहा आने वाले वर्षों में हम इस आयोजन को और भव्यता देने का प्रयास करेंगे, उन्होंने समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके अथक परिश्रम और प्रयास से यह आयोजन हो सका वही सभी सदस्यों को श्रीफल और प्रशस्ति पत्र बहुत कर सम्मान किया गया, इस अवसर पर उपाध्यक्ष मंगल साहू, सचिव रामकुशल यादव, कोषाध्यक्ष खगेश्वर यादव के साथ समिति के सदस्यगण एवं नगरवासी मौजूद रहे!

अंतिम दिन एस एस म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर ने बांधा भक्तिमय समा-
आयोजन के अंतिम दिन करीब रात 8 बजे से एस-एस म्यूजिकल ग्रुप बिलासपुर के स्वाति सोनी एवं टीम ने भव्य धार्मिक गीतों का सम्मा बाँधा, जिसको सुनने नगरवासी देर रात तक मौजूद रहे, ग्रुप द्वारा, भक्तिमय गीत, जसगीत, फ़ागगीत और भगवान श्रीराम की स्तुति की!!