श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में नवीन राशन दुकान एवं आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

अवधेश गुप्ता भाटापारा- बलोदा बाजार - नगर पालिका परिषद भाटा पारा अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में आज नवीन राशन दुकान एवं आंगनबाड़ी केंद्र का विधिवत उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में नगर पालिका सभापति दीपा साहू, पार्षद गेन्दू साहू , देवेंद्र साहू, दशरथ साहू, तरेंगा सोसाइटी अध्यक्ष सतीश सोनी, सिया साहू , रज्जु साहू, सुशील वर्मा एवं उमाशंकर साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह दोनों सुविधाएं वार्डवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण कदम हैं। नवीन राशन दुकान से जरूरतमंद परिवारों को अब सुलभ व समय पर खाद्यान्न उपलब्ध होगा। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र माताओं और बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और पूर्व-प्राथमिक शिक्षा का सशक्त माध्यम बनेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद आमजन की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु निरंतर प्रयासरत है। यह पहल स्थानीय नागरिकों के सहयोग व जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से संभव हो पाई है।
कार्यक्रम में वार्डवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन सुविधाओं से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा और जीवन स्तर में सुधार होगा।