*जिले में पटवारियों के ट्रांसफ़र: कलेक्टर ने निर्देश पर एसडीएम ने जारी किए आदेश, देखिए लिस्ट*

*जिले में पटवारियों के ट्रांसफ़र: कलेक्टर ने निर्देश पर एसडीएम ने जारी किए आदेश, देखिए लिस्ट*

रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने प्रशासनिक लेवल पर बड़ी संख्या में पटवारीयो के ट्रांसफर किए हैं। कलेक्टर गोयल के आदेश पर रायगढ़ जिले के सभी तहसीलों में अनविभागीय अधिकारी राजस्व(एसडीएम) ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं।

एसडीएम के आदेश में कहा गए हैं कि पटवारी अपने ट्रांसफर वाले हल्के में तत्काल जॉइनिंग करें। रायगढ़ तहसील के अंतर्गत 70 पटवारी के ट्रांसफर के साथ-साथ लेलूंगा में 25 पटवारी, धरमजयगढ़ में 14 पटवारी ,खरसिया में 24 पटवारी और घरघोड़ा में 36 पटवारीयो के ट्रांसफर किए गए हैं।

सभी पटवारीयो को अपने नवीन कार्य स्थल पर दिनांक 11 अप्रैल 2025 तक कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। देखिए लिस्ट