प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने प्रयास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर शाला संचालन की तैयारियों का लिया जायजा, विभागीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
रायगढ़। रायगढ़ में शुरू होने वाले प्रयास आवासीय विद्यालय का प्रमुख सचिव, आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग सोनमणि बोरा ने दौरा कर जायजा लिया है। लाईवलीहुड कॉलेज में शुरू होने जा रहे प्रयास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर शाला संचालन की तैयारियों के बारे में जानकारी प्रमुख सचिव ने ली। इसके अलावा रायगढ़ के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में रायगढ़, सक्ती और सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली।
दौरे में पहुंचे प्रमुख सचिव को प्रभारी सहायक आयुक्त महेश शर्मा ने बताया कि रायगढ़ के लाइवलीहुड कॉलेज में स्कूल शुरू करने की तैयारी की गई है। यहां क्लासेज और हॉस्टल शुरू करने की व्यवस्था की गई है। शिक्षकों और हॉस्टल वार्डन की नियुक्ति की जा चुकी है। बच्चों के रहने के लिए पलंग, गद्दे इत्यादि की व्यवस्था कर ली गई है। हॉस्टल कैम्पस को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां खिड़कियों में मच्छर जाली लगाने के साथ रंगाई-पोताई का काम किया गया है। साथ ही भवन में मेस संचालन सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी भी की गई है।
प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने कहा कि प्रयास विद्यालय में बच्चों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए। यह पहला बैच है, अत: इनका विशेष रूप से ख्याल रखा जाए। अच्छे शैक्षणिक माहौल के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। प्रयास विद्यालयों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अहम हिस्सा है। इसके लिए टीचिंग स्टॉफ की भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने परिसर में छात्रों के लिए खेल-कूद की गतिविधियां भी विकसित करने की बात कही। साथ ही खाली पड़े स्थानों पर वृक्षारोपण व गार्डनिंग कर वहां बेंच लगाने के निर्देश दिए, जिससे छात्रों को एक अच्छा माहौल मिले। इसके साथ ही प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए स्थल चयन कर आधुनिक सुविधाओं से युक्त कैम्पस निर्माण की दिशा में काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रयास विद्यालय का परिसर एजुकेशन सिटी की तर्ज पर हो। स्मार्ट क्लास रूम, लाईब्रेरी, लेबोरेट्री, खेल गतिविधियों जैसी तमाम सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने परिसर में आम का पौधा भी लगाया।
रायगढ़ कलेक्ट्रेट में ली समीक्षा बैठक:–
दौरे के अलावा आदिम जाति, अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने रायगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सक्ती, रायगढ़,सारंगढ़– बिलाईगढ़ जिले के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले की विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने रायगढ़ जिले में पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने पीएम जनमन योजनान्तर्गत रायगढ़ जिले में अब तक हुए कार्यों की सराहना की और कहा कि रायगढ़ जिले में योजना का क्रियान्वयन अच्छे से हो रहा है, चिन्हांकित लोगों को योजनाओं से जोड़ा गया है। इसे हमें आगे बढ़ाते हुए प्रयास करना है विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य ग्रामों में योजना के जितने भी अधोसंरचनात्मक मापदंड है उसे शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिए जाए। जिसमें सड़क, पेयजल, आवास जैसे कार्य शामिल है। जिससे इस योजना का लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा हो।
प्रमुख सचिव बोरा ने कहा कि हमें छात्रावासों में शत-प्रतिशत एडमिशन के लिए प्रयास करना है। इसके लिए छात्रावासों का संचालन बेहतर करना और सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एकलव्य विद्यालय संचालन की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी नए शैक्षणिक स्टॉफ की नियुक्ति की गई है। स्कूलों में छात्रों को उच्च गुणवत्ता का शैक्षणिक माहौल मिलना चाहिए। नियमित रूप से सभी कक्षाएं संचालित हो। बच्चों को रिजल्ट बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करें, इसके लिए सबको सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे। बच्चों को न केवल स्कूली परीक्षाओं में अच्छे रिजल्ट के लिए तैयार किया जाए बल्कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी अवश्य करवायें। इसके लिए स्कूल में लाईबे्रेरी के साथ ऑनलाईन कोर्स के माध्यम से भी तैयारी करवायी जाए। उन्होंने कहा कि हम विभागीय स्तर से कैरियर काउंसलर्स उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहे है। प्रमुख सचिव बोरा ने इसके साथ ही छात्रावासों में साफ-सफाई रखने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया। उन्होंने हॉस्टल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ें। जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय व छात्रावास के पूर्व छात्रों से भी संपर्क बनाये रखने व उनके अनुभवों का लाभ वर्तमान में पढ़ रहे छात्रों को अवश्य दिलवाने की बात कही। जिससे बच्चों को अपने कैरियर को लेकर अपने सीनियर से भी मार्गदर्शन मिल सके।
*छोटे मुड़पार एकलव्य के अपग्रेडेशन के लिए 5 करोड़ हुए हैं स्वीकृत, समय-सीमा में कार्य पूर्णता के दिए निर्देश*
जिले के छोटेमुड़पार में संचालित एकलव्य विद्यालय के अपग्रेडेशन हेतु शासन द्वारा 5 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की हैं तथा उक्त कार्य हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ को कार्य एजेंसी नियुक्त किया गया हैं। प्रमुख सचिव बोरा ने इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता और समयावधि में संपन्न करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
*निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा इन दो पैरामीटर्स का रखें पूरा ख्याल*
प्रमुख सचिव बोरा ने रायगढ़ के साथ सक्ती और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और निर्माण एजेंसी के इंजीनियर्स से जानकारी ली। उन्होंने कहा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा इन दो पैरामीटर्स का पूरा ख्याल रखें। तैयार हो रहे भवन छात्रों के लिए है, इस लिहाज से उनकी सुविधा सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए अच्छी जगह पर स्थित जमीन का चयन करने पर जोर दिया।
*अधिकारियों के नंबर के साथ हॉस्टल में अंकित करें इमरजेंसी नंबर्स*
प्रमुख सचिव बोरा ने सभी छात्रावासों में विभाग के प्रमुख अधिकारियों के साथ ही जिले व उस विकासखण्ड के प्रमुख अधिकारियों के नाम व नंबर अनिवार्य रूप से अंकित किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वहां आपातकालीन व चिकित्सा सहायता जैसी स्थिति के लिए भी कांटेक्ट नंबर्स अंकित करने के निर्देश दिए।
ब्यूरो रिपोर्ट