5 लाख के सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण , धरमलाल कौशिक के विधायक निधि से हुआ था स्वीकृत

5 लाख के सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण , धरमलाल कौशिक के विधायक निधि से हुआ था स्वीकृत

पथरिया - विकासखंड के अंतर्गत ग्राम  पंचायत लमती के आश्रित गाँव त्रिभुवनपुर मे  बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक के द्वारा अपने निधि से   5 लाख का सामुदायिक भवन गाँव के लिए स्वीकृत दिया गया था।
जिसका लोकार्पण दिन सोमवार को किया गया
। लोकार्पण समरोह मे क्षेत्र के भाजपा नेता एंव ग्राम लमती के पूर्व सरपंच देवेंद्र राजपूत एंव  क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी घनश्याम वर्मा रहे । अतिथियों द्वारा सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया।
देवेंद्र राजपूत ने कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव की सरकार राज्य में अच्छा कार्य कर रही है  साथ ही क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा गाँव एंव लोधी समाज के लोगो के लिए हित मे सामुदायिक भवन  देने के लिये आभार जताया उन्होंने  श्री कौशिक को ग्रामीण क्षेत्र के विकास को पहली  प्राथमिकता देने वाला जननेता बताया ।जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने कहा कि ग्रामवासियों के सार्वजनिक कार्यो लिये लिये सुविधाओं का विस्तार हो रहा है जिससे सामाजिकता को बढ़ावा मिल सके । 
।लोकार्पण कार्यक्रम मे भाजपा उपाध्यक्ष किसान मोर्चा  देवेंद्र राजपूत, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा,  कांग्रेस नेता घनश्याम वर्मा, सरपंच अंगिरा राजपूत, गोविंद्र साहू, सफी टंडन, संजय दिवाकर, झंगलु दिवाकर, सहसराम टंडन, मोहनू दिवाकर रहे।