बड़ी ख़बर:बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट एक की मौत, दर्जन भर लोगो के मलबे में दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, डिप्टी सीएम पहुंचे मैके

बड़ी ख़बर:बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट एक की मौत, दर्जन भर लोगो के मलबे में दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, डिप्टी सीएम पहुंचे मैके

बेमेतरा। आज सुबह बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है। आसपास काम कर रहे मजदूरों को रेस्क्यू  किया जा रहा है। इस घटना में सात लोगों के घायल होने की खबर है वही एक व्यक्ति के मौत होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि धमाका इतना जबरदस्त था कि घायलों की संख्या और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल प्रशासन की तरफ से  किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है घायलों को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री का पूरा कैंपस लगभग 50 एकड़ में फैला हुआ है।इसमें एक सेटअप में ब्लास्ट हुआ है इसके आसपास की टंकियां में लिक्विड भरा हुआ था। इसी टंकी में ब्लास्ट होने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। राहत एवं बचाव कार्य जारी है । मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव भी पहुंचे थे, उन्होने घटनास्थल का जायजा लिया। जिला प्रशासन की तरफ से बचाव कार्य जारी है। वही प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही घटना में शामिल घायलों एवं मृतिको की संख्या का पता चल पाएगा।

डिप्टी सीएम साव पहुंचे मौके पर- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने हालात का जायजा लिया, साथ ही मीडिया के सवालों पर कहा कि रेस्क्यू जारी है, प्रशासन अलर्टमोड पर है घटना किन कारणों से हुई है इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जायेगी जो कारण घटना की सामने आएंगे उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।सरकार की तरफ से मृतकों को पांच लाख रुपए की सहायता राशी दी जायेगी, सरकार और प्रशासनिक अमला इस घटना पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट