महामाया मंदिर से जेवारा कलश किया गया विसर्जन

महामाया मंदिर से जेवारा कलश किया गया विसर्जन

पथरिया - नगर के प्राचीन महामाया मंदिर एंव चोरभट्टी महामाया मंदिर में नौ दिनों तक भक्ति भाव से नवरात्र की आराधना के बाद दिन सोमवार को जेवारा का विसर्जन किया गया।
महामाया मंदिर से सेवा कीर्तन मंडली की अगुवाई में  जेवारा विसर्जन निकाली गई जो  नगर के वार्ड क्रमांक 4 होते हुए आजाद चौक से होकर मंझली तालाब में विसर्जित किया गया।जिसमे नगर के समस्त श्रद्धालु भक्त जेवारा विसर्जन मे शामिल हुए।
जेवारा विसर्जन मे अध्यक्ष लल्लू जायसवाल,  बाराती राम साहू, गया राम डडसेना, बलराम जायसवाल, शिव कुमार पाली, एंव समस्त नगरवासी भक्तगण रहे