ग्राम भरेगांव शिवनाथ नदी पुल के पास अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

ग्राम भरेगांव शिवनाथ नदी पुल के पास अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

●ग्राम भरेगांव शिवनाथ नदी पुल के पास अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

●आरोपी के कब्जे से कुल 41 पौवा यूनिक देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 7.380 बल्क लीटर कीमती 3690 रुपए जप्त

●आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत्  कार्यवाही कर भेजा गया जेल

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग (भापुसे) के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे अभियान अवैध शराब बिक्री करने वालों के ऊपर कार्यवाही के तहत आज दिनांक 29.06.2024 को चौकी प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस के द्वारा ग्राम भरेगांव शिवनाथ नदी पुल के पास ईटा भट्ठा जाने वाले मार्ग में मुखबीर सूचना पर आरोपी रामअंजोर सिंहा पिता मानसिंग सिंहा, उम्र 38 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 06 टिकरापारा ग्राम भरेगांव, पुलिस चौकी सुरगी, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव को अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से कुल 41 पौवा यूनिक देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 7.380 बल्क लीटर कीमती ₹3690  जप्त किया गया !
आरोपी के विरुद्ध मात्रा से अधिक शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करते हुए पाए जाने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया !

उक्त कार्यवाही में सउनि. हेमंत बोरकर,  आर. 428 वेदप्रकाश रत्नाकर, आर. 1520 हिरम चंद्रवंशी एवं आर. 19 रूपेंद्र साहू की भूमिका सराहनीय रहा।