कुसुम प्लांट में एक बड़ा हादसा दर्जनों से अधिक लोगो निचे दबे
मुंगेली/बिलासपुर । सरगांव के पास ग्राम रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के सैलो गिरने से 20 से 25 लोगों के दबने की खबर आ रही है, जानकारी के अनुसार 8 से 9 लोगों की मृत्यु की भी आशंका है घटना के तुरंत बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
यह हादसा मनियारी नदी के पास, बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे ग्राम रामबोड में स्थित कुसुम प्लांट में हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्लांट में रखे भारी सैलो (सामान भंडारण टैंक) अचानक गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।