संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन

पथरिया -संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती के शुभ अवसर पर सृजन मंडली ए ग्रुप ऑफ क्रिएटिव टीचर्स पथरिया एवं जी को जिंदगी जी भर के टीम पथरिया के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन 18 दिसंबर 2023 को मंगल भवन पथरिया में प्रातः 10:00 बजे से लेकर 5:00 तक रखा गया है।समिति अध्यक्ष अशोक यादव जी के द्वारा बताया गया कि शिक्षकों के द्वारा समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विगत 6 वर्षों से साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है। समिति सचिव सुरेंद्र लहरे ने बताया कि इस रक्तदान के कार्यक्रम से प्राप्त रक्त यूनिट्स को जरूरतमंद क्षेत्रवासियों थैलेसीमिया,सिकल सेल से पीड़ित रोगियों को समिति के द्वारा निरंतर दिलाया जा रहा है। जिससे समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता का संचार हुआ है। समिति सदस्य विश्वनाथ राजपूत ने अपील किया करते हुए कहा कि इसी तारतम्य में 18 दिसंबर को पुनः रक्तदान शिविर का आयोजन करके संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी के संदेशों को चरितार्थ करने का प्रयास किया जा रहा है आप सभी से आग्रह है कि रक्तदान कर इस पुनीत कार्य को सफल बनाने की शिक्षकों ने अपील की है।