ईद-मिलाद-उल-नबी को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक

ईद-मिलाद-उल-नबी को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक

पथरिया -ईद मिलाद उन नवी  शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर रविवार को  पथरिया थाना परिसर में नायब तहसीलदार चंदन दुबे एंव पुलिस अधिकारियों ने थाना क्षेत्र के  मुस्लिम समाज एंव जनप्रतिनिधियों बुद्धिजीवी वर्ग के साथ   शांति समिति की बैठक आयोजित की  गई। 
बैठक मे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य वासिउल्ला शेख ने बताया की  क्षेत्र मे ईद मिलाद का त्योहार शांति  से मनाया जाता है। और नगर के साथ साथ इस

क्षेत्र मे मुस्लिम समाज द्वारा रैली का आयोजन  नहीं किया जाता है।
वही थाना प्रभारी रघुवीर चन्द्रा ने ईद मिलाद त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मानाने  की बात कही साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक टिप्पणी या भड़काऊ पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  पुलिस की विशेष नजर सोशल मीडिया पर रहेगी।
वही गणेश विसर्जन पर नदी एंव डेम पर विसर्जन करना प्रतिबंधित बताया।
बैठक मे जिला पंचायत सदस्य वासिउल्ला शेख, नगर पंचायत अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत, ओंकार यादव, मनोज निषाद, धर्मेंद्र श्रीवास,  सम्पत जायसवाल, गुड्डू खान, सोमू खान,तुलसी सोनवानी  छोटू जसवाल, एंव नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।