*ब्रेकिंग : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा, रिकार्ड अपडेट करने मांगी थी रकम*

कोरबा। कोरबा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अजगरबहार तहसील में पदस्थ पटवारी सुल्तान सिंह बंजारे ने जमीन रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट करने के ऐवज में ₹10 हजार रिश्वत की मांग की थी।
दुल्लापुर पसान क्षेत्र के पीड़ित पक्ष ने जमीन रिकॉर्ड अपडेट करने के लिए पटवारी सुल्तान सिंह बंजारे से रिकॉर्ड अपडेट करने कहा जिस पर पटवारी ने रिकॉर्ड अपडेट करने के आवाज में ₹10 हजार रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत प्रर्थी ने ACB ऑफिस बिलासपुर में की थी बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने पटवारी को ट्रैप कर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रिश्वतखोर पटवारी को कलेक्टर कार्यालय के बाहर ही पकड़ा गया पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट