कबड्डी प्रतियोगिता मे चिंगराजपारा बिलासपुर ने प्रथम स्थान मारी बाजी
पथरिया -ग्राम घठोलीपारा कुकुसदा में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें इस फाइनल मुकाबला में पहला स्थान में चिंगराजपारा बिलासपुर, दुसरा स्थान में कोटा बिलासपुर, तीसरा स्थान में गीधा मुंगेली, चौथा स्थान में मौहाभाठा इन सभी टीम ने विजय प्राप्त कर जीत हासिल किया।
इस कबड्डी प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि अभिलाष त्रिवेदी अध्यक्ष - भाजपा मंडल लौदा,
अध्यक्षता अरुण कुमार साहू संयोजक लौदा मंडल,
विशिष्ट अतिथि मोहित बंजारे सरपंच,
रामकुमार साहू . शाहिद खान . जलेश्वर मार्को . मनोज मानिकपुरी , गोबिंदा जायसवाल , महेंद्र जायसवाल , शांति खांड़े, मुरीत साहू , शुभम मिश्रा , रमाशंकर वर्मा, मेलाऊ मानिकपुरी, हेम कल्याण नेताम ,विजय निर्मलकर, सोनू राज, परमेश्वर निर्मलकर,शुभम जायसवाल,पिंटू साहू मीडिया प्रभारी, एवं समस्त ग्राम वासियों,खिलाड़ी बंधु,कार्यकर्ता गण कि उपस्थिति में संपन्न हुआ