*कलेक्टर और एसपी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु स्ट्रांग रूम के लिए कृषि महाविद्यालय चातरखार का किया निरीक्षण

*कलेक्टर और एसपी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु स्ट्रांग रूम के लिए कृषि महाविद्यालय चातरखार का किया निरीक्षण
*कलेक्टर और एसपी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु स्ट्रांग रूम के लिए कृषि महाविद्यालय चातरखार का किया निरीक्षण

मुंगेली।  कलेक्टर  राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक  चंद्रमोहन सिंह के साथ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए स्ट्रांग रूम, नियंत्रण कक्ष, ऑब्जर्वर कक्ष, विधानसभावार मतदान सामग्री वितरण तथा वापसी एवं मतगणना के लिए मुंगेली विकासखंड के ग्राम चातरखार स्थित कृषि महाविद्यालय का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्ट्रांग रूम, मत पेटी वितरण केन्द्र एवं मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, इंटरनेट कनेक्शन, पेयजल, शौचालय, सीसीटीवी, बेरिकेटिंग व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करें। 
                   निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में आने वाले वाहनों के लिए विधानसभावार पार्किंग व्यवस्था, आगमन एवं निकासी के लिए अलग-अलग रास्तों का भी चिन्हांकन किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी आधारभूत व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करें, जिससे जिले में सुव्यवस्थित निर्वाचन कार्य संपादित कराया जा सके। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम  आकांक्षा शिक्षा खलखो (आईएएस), अपर कलेक्टर  विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।