*जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की समस्याएं, 109 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन*
मुंगेली । जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 109 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें जिले के दूरदराज से आए आमजनों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे और निराकरण की मांग की। आमजनों ने शौचालय निर्माण, आवासीय पट्टा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए।
कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने आमजनों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी, मेनका प्रधान, गिरीश रामटेके, मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।