*गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा

*गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा

पथरिया - 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरा देश ही नहीं वरन विदेश में भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को पथरिया विकास खंड अंतर्गत ग्राम पेण्ड्री (ज) में गाजेबाजे के साथ अयोध्या से पूजित अक्षत कलश का भव्य "कलश यात्रा" निकाला गया। मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाला गया। "कलश यात्रा" के दौरान सभी परिवारों ने अपने घरों के सामने "अक्षत कलश" की आरती एवं पूजन किया। गांव के विभिन्न चौक-चौराहे, मोहल्ले का भ्रमण करते हुए पुनः"कलश" यात्रा का समापन महामाया मंदिर पर हुआ जहां प्रसाद वितरण किया गया। 
      इस अवसर पर अशोक निर्मलकर, मोतीलाल तिवारी, श्याम सुंदर राजपूत, शिवशंकर राजपूत, भुनेश्वर राजपूत,कामता वर्मा, डुगेश्वर राजपूत,बलदाऊ, भेषमसिंह राजपूत, हेमंत, राजाराम राजपूत, उदेराम राजपूत, दिलीप निर्मलकर, पुनित निर्मलकर,गोपाल राजपूत,  राजेन्द्र राजपूत,संजय निर्मलकर, विकास निर्मलकर, अश्वनी निर्मलकर,झामसिंह राजपूत, हेमसिंह राजपूत, मुरारी राजपूत,दिलेश्वर राजपूत, पुष्पेन्द्र, मुकेश, कुशल यादव एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।