ज्ञापन सौंपा:बिजली समस्या को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने चक्काजाम करने की दी चेतावनी

ज्ञापन सौंपा:बिजली समस्या को लेकर  क्षेत्र के ग्रामीणों ने चक्काजाम करने की दी चेतावनी

पथरिया -  ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुधारने ग्रामीणों ने चक्काजाम करने की चेतावनी देते हुए एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के दो से तीन  दिन तक पावर कट की समस्या से जूझना पड़ता है। यही नहीं गर्मी के दिन आते ही ग्रामीणों क्षेत्रों में  बिजली गुल की समस्या बनी रहती है।

दिन सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो से लगभग सैकड़ो ग्रामीण पथरिया तहसील कार्यालय पहुंचे। जहाँ  क्षेत्र मे हो रहे लगातार  लो वोल्टेज व अघोषित विधुत कटौती को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों एंव किसानो ने एसडीएम पथरिया को ज्ञापन दिया गया। जिसमे ग्रामीणों ने बताया की सब स्टेशन सिलदहा  क्षेत्र मे बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठीक नहीं होने के कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण क्षेत्र मे फसल, घर की बिजली, एंव पिने का पानी जैसे विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।
जिस पर पथरिया तहसीलदार छाया अग्रवाल ने विधुत विभाग से बात कर जल्द ही विधुत व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही।

जिसके बाद ग्रामीणों ने पथरिया विधुत कार्यालय जाकर सहायक अभियंता को क्षेत्र मे होने वाले बिजली समस्या के बारे मे बताया साथ ही उन्होंने ज्ञापन देते हिये कहा की 3 दिवशीय  के भीतर  बिजली व्यवस्था क्षेत्र मे दुरुस्त नहीं हुआ तो दिनांक 15 तारिक को उग्रआंदोलन करते हुए चक्काजाम करने की चेतावनी दी ।

इन दिनों गर्मी अपने चरम सीमा पर है और ऐसे में क्षेत्र में हो रहे लगातार अघोषित विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से आमजन ग्रसित है। विगत दिनों से  लगातार लो वोल्टेज से जहां लोगों के पंप,फ्रिज,कूलर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं चल पा रहे हैं वही अघोषित विद्युत कटौती से लोग इस भीषण गर्मी से परेशान है।लो वोल्टेज व विद्युत कटौती से आसपास के ग्राम पंचायतों के ग्रामीण परेशान है।लो वोल्टेज होने के कारण मोटर पम्प नही चलने से लोगो के सामने पीने की पानी सहित अन्य कई समस्या उत्पन्न हो गई है।लोगो के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो जा रहा हैं।विधुत विभाग की इस लचर व्यवस्था से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है।विगत एक माह से परेशान ग्रामीणों ने लामबंध होकर व्यवस्था सुधारने विधुत विभाग के आला अधिकारी से मिलकर अपनी बात रखी ।ग्रामीणों ने विभाग सहित अनुविभागीय अधिकारी व थाना प्रभारी को   तीन दिवस में व्यवस्था ठीक करने का ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देने वालों मे पथरिया क्षेत्र के ग्रामीण सिलदहा, परसदा, गंगद्वारि, सोढ़ी, मोहभट्टा, बेलखुरी, कलारजेवारा, खुटेरा, घुटेली, लमती, मचहा, डिघोरा, बरछा, सोढ़ी नी., पोड़ी, सेंदरी, रोहराकला, जरेली, केवईया, चिरोटी, झूलनाकला, चंदली, रापाझोरी,ग्राम   के समस्त ग्रामीण उपस्थित।

सहायक अभियंता विद्युत विभाग पथरिया - छाया जीनस
जेई से बात करने की बात कही गई

कनिष्ठ यंत्री - कमलेश पटेल
धान फसल के लिए  अधिक पानी मोटर पंम
उपयोग करने से बिजली लोड अधिक हो जाने के कारण समस्या हो रही है। जल्द ही उसे ठीक कर लिया जाएगा।