कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस पर्व को हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी*

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस पर्व को हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी*

मुंगेली । जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 09 बजे जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, परेड की सलामी और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम में शहीदों के परिवारजन को सम्मानपूर्वक आमंत्रित कर शाल व श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। समारोह स्थल पर छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
             इसी तारतम्य में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के साथ आज शाम डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और मैदान में बेरिकेटिंग, पार्किंग, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, फायर ब्रिगेड, शामियाना एवं कुर्सी व्यवस्था, विद्युत व ध्वनि विस्तारक यंत्र, बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।