तहसीलदार ने लिया साउंड संचालको का बैठक, बिना अनुमति के डीजे चलाने पर होगा उचित कार्यवाही

तहसीलदार ने लिया  साउंड संचालको का बैठक, बिना अनुमति के डीजे चलाने पर  होगा उचित कार्यवाही

पथरिया - थाना परिसर मे दिन गुरुवार को क्षेत्र के सभी साउंड एंव डीजे चलाने वाले संचालको का बैठक आयोजित किया गया। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा डीजे साउंड संचालन पर दिए निर्देश पर कड़ी से पालन करने को लेकर मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के दिशानिर्देश पर थाना परिसर मे बैठक लिया गया।

जहाँ तहसीलदार छाया अग्रवाल ने संचालको को कहा की   शासकीय अनुमति एंव समय सीमा  से अधिक डीजे संचालक करने पर संचालको पर   उचित कार्यवाही की जाएगी। साथ ही न्यायलय के आदेश अनुसार डीजे संचालको का पंजीयन करना, स्कुल कालेज न्यायलय प्रतिबंधित क्षेत्र मे संचालन पर रोक, धीमी आवाज मे साउंड संचालित,  सभी नियमों का पालन करने को कहा। वही थाना प्रभारी पी एस ठाकुर ने बताया की डीजे  संचालको को अपने डीजे गाड़ी मे केवल अपरेटर व्यक्ति बस उपस्थित रहेगा एंव बिजली तार की सप्लाई कनेक्शन मे सावधानी रखे। जिससे कोई अप्रिय घटना न। अगर किसी भी संचालक द्वारा बिना अनुमति एंव नियम विरुद्ध डीजे संचालन करता है तो उसके ऊपर धारा 133,134, सी आर पीसी कोलाहल के तहत कार्यावाही की जाएगी।