आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 75 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ बड़ी मात्रा मे महुआ जप्त

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 75 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ   बड़ी मात्रा मे महुआ जप्त

पथरिया - आबकारी विभाग मुंगेली द्वारा अवैद्य कच्ची शराब के डेरे पर कार्रवाई लगातार जारी है। आज  विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है जिसमें
पथरिया थाना क्षेत्र के  साकेत चौकी अंतर्गत ग्राम साकेत के पास मानियारी नदी मे आबकारी बल की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर अंजाम दिया गया।

इस कार्रवाई में लगभग  75  लीटर कच्ची शराब एंव 1200 किलो महुआ जब्त किया गया ।किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नदी किनारे छीपा कर रखा हुआ था। विभाग  अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है। मुंगेली कलेक्टर के आदेश पर आबकारी सहायक आयुक्त के दिशा निर्देश मे यह में  बड़ी कार्रवाई  की गई है।  जिले मे आबकारी विभाग की विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।