*छत्तीसगढ़ अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन पथरिया ने एसडीएम को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

*छत्तीसगढ़ अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन पथरिया ने एसडीएम को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

पथरिया*-आज दिनांक 23/02/2024 को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल वर्मा जी  के प्रांतीय आह्वान पर  छत्तीसगढ़ अधिकारी/कर्मचारी फ़ेडरेशन तहसील शाखा-पथरिया   के पदाधिकारियों द्वारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर  सैकड़ो की संख्या में रैली एवं नारे के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पथरिया पहुँचे एवं हमारी मांग पूरी नही करने पर छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर आक्रोश व्यक्त किये तत्पश्चात प्रांतीय निर्देश अनुसार माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी छत्तीसगढ़ शासन व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी पथरिया को ज्ञापन दिया गया। अवगत हो की 11 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ अधिकारी/कर्मचारी फ़ेडरेशन के आयोजित हुए बैठक में शासन के उपेक्षापूर्ण रवैये के लोकतांत्रिक विरोध एवं मांगो के समाधान हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए निर्णय लिया गया है। चार सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार केंद्र के समान चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से देना, प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार जुलाई 2019 से समय-समय पर देय महंगाई भत्ते की लंबित एरियस राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में करना, वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाना,सातवें वेतनमान के एरियस की अंतिम किश्त का भुगतान शीघ्र किया जाना शामिल है।
  इस अवसर पर रामसिंह राजपूत  ब्लॉक संयोजक, भुवन बघेल तहसील अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ , उत्तमसिंह सोलंकी,एल. के कोशले, गेंदलाल पात्रे तहसील अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ  शाखा  सरगांव,नरेंद्र टांडे  कोषाध्यक्ष फेडरेशन, शिव कौशिक ब्लॉक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ , रंजना सिंह ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पथरिया छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ,मोहित खांडे ब्लॉक अध्यक्ष सी.ए. सी संघ, जगदीश टंडन ब्लॉक अध्यक्ष सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन,बी.पी.वर्मा,महेंद्र खरे,जाकिर हुसैन,प्रवीण कोशले, गजानंद सिंगरौल ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया,धर्मेंद्र मांडले,डीडी भास्कर, एम. आर.अंचल, गौतरिहा साहू, नत्थुराम साहू, यशवंत बंजारे, अनिल साहू, गणेशराम साहू, रामलाल साहू, पंचराम वर्मा,लक्ष्मण मार्को, बलजीत सिंह कांत सहित सैकड़ों की संख्या में छत्तीसगढ़ अधिकारी/कर्मचारी फ़ेडरेशन पथरिया के पदाधिकारी उपस्थित रहे।