*भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए माॅक टेस्ट 24 फरवरी को*
मुंगेली। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आनलाईन पंजीकृत आवदेकों के लिए कम्प्यूटर आधारित माॅक टेस्ट का आयोजन 24 फरवरी को दोपहर 02 बजे से किया जाएगा। यह परीक्षा जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज जमकोर, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा, बी. आर. साव स्वामी आत्मानंद हिन्दी स्कूल तथा सेंट जेवियर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 11 फरवरी तक आनलाईन आवेदन मंगाए गए थे, भर्ती के लिए 17 मार्च 2024 को कम्प्यूटर आधारित आनलाईन परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिले से लगभग 159 आवेदकों ने भर्ती के आनलाईन पंजीयन कराया है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय मुंगेली के मोबाईल नम्बर 9977230975, 9165078401 एवं 8959934712 से सम्पर्क किया जा सकता है।