*अवैध धान पर छापामार कार्यवाही, 290 क्विंटल से अधिक धान जब्त

*अवैध धान पर छापामार कार्यवाही, 290 क्विंटल से अधिक धान जब्त

मुंगेली । कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में अवैध रूप से धान खपाने वाले कोचियों व बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा अवैध धान जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम अमलीकापा के व्यापारी भैयालाल के यहां निर्धारित मात्रा से 10 क्विंटल अधिक की धान जब्त की गई। इसी प्रकार सरगांव तहसील के ग्राम उमरिया में नोहरदास के यहां से 80 क्विंटल, लोरमी तहसील के ग्राम अमोरा में श्रवण कुमार के यहां से 62 क्विंटल और अमोरा के आत्माराम के यहां से 140 क्विंटल धान जब्त किया गया और इन सभी पर मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।