आत्मानंद शासकीय स्कूल मे निकाला गया अमृत कलश यात्रा
पथरिया -स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया में आज दिनाँक 07.10.2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश (वीरों का अभिनंदन, वसुधा का संवर्धन) अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा निकाली और राष्ट्रभक्ति का अत्यंत प्रेरक संदेश दिया।
यह आयोजन आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम से प्रेरित है। बलिदानियों के सम्मान में प्रत्येक स्वयंसेवक अपने–अपने घरों से मिट्टी या चांवल लेकर आए, जिसे अमृत कलश में संग्रहित की गई। यह संग्रहण हमारी एकजुटता एवं देश की पावन मिट्टी के प्रति हमारे प्रेम और समर्पण की भावना को व्यक्त करता है। देश की पवित्र माटी से भरे इस कलश को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेविका श्रद्धा साहू, अवनी गुप्ता, गीतांजलि साहू, निहारिका गुप्ता, पूर्णिमा साहू, ममता साहू, नीलम जटवार,आल्या खान एवं सर्व स्वयं सेवकों ने गोद ग्राम से लेकर विद्यालय परिसर तक यात्रा किए और अंत में संस्था प्रमुख सुरजीत सिंह टंडन तथा उप संस्था प्रमुख मीना पांडेय जी को सौंपकर देशभक्ति का अनुपम संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पंचप्रण शपथ ली। कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रांशु बंजारे ने इस यात्रा के लक्ष्य और उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि देशप्रेम की भावना जन–जन में जागृत करने तथा देश की खातिर अपना प्राण न्यौछावर कर देने वाले देश के वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदानों को याद करने और उनके प्रति अपना सम्मान व प्रेमभाव व्यक्त करने के उद्देश्य से यह अमृत कलश यात्रा निकाली गई।