*जिले में 72.53 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

*जिले में 72.53 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

मुंगेली । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल ने जिले के नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर सभी मतदाताओं, चुनाव कार्य में संलग्नकर्मियों व मीडिया कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी  मेनका प्रधान ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय में मतदान में कुल 72.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका मुंगेली में 69.60 प्रतिशत मतदाता अपने घर से निकलकर संबंधित मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान में सहभागिता निभाई। नगर पालिका लोरमी में 68.96 प्रतिशत, नगर पंचायत पथरिया में 77.11 प्रतिशत, नगर पंचायत सरगांव में 77.70 प्रतिशत, नगर पंचायत जरहागांव में 79.49 प्रतिशत और नगर पंचायत बरेला में 82.15 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

*मतदान सामाग्री स्ट्रॉग रूम में सील, मतगणना 15 फरवरी को*

       नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत शाम 05 बजे मतदान समाप्त होने के उपरांत सभी मतदान दलों की सकुशल वापसी शुरू हुई। मतदान दल वापस पहुंचकर अपने-अपने नगरीय क्षेत्र में स्थापित स्ट्रॉग रूम में जमा किए, जिसके पश्चात मतदान सामाग्री को सुरक्षित रखकर स्ट्रॉग रूम को विधिवत सील किया गया। साथ ही विडियोग्राफी भी कराई गई। मतदान सामाग्री जमा करने के दौरान बी.आर. साव स्कूल में स्थापित स्ट्रॉग रूम परिसर में कलेक्टर-एसपी मौजूद रहे। उन्होंने मतदान दलों से चर्चा कर हालचाल जाना और शांतिपूर्ण मतदान के लिए बधाई दी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सभी स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा और सुरक्षाकर्मी तैनात करते हुए सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी करने के निर्देश दिए। लोरमी में एसडीएम  अजीत पुजारी ने मतदान दलों को वापसी होने पर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इसी तरह सभी नगरीय निकायों के मतदान दलों का वापसी होने पर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि नगरीय निकायों के लिए मतणगना 15 फरवरी को की जाएगी, जिसमें नगर पलिका अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे 18 उम्मीदवारों एवं पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे 245 उम्मीदवारों के बीच हार-जीत का फैसला होगा।