गांव - गांव तक पहुंची विकास की सडक, भूपेश सरकार मे प्रदेश का हो रहा चहुमुखी विकास - राजेन्द्र शुक्ला

गांव - गांव तक पहुंची विकास की सडक, भूपेश सरकार मे प्रदेश का हो रहा चहुमुखी विकास - राजेन्द्र शुक्ला

पथरिया - 
बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक पथरिया के ग्राम पंचायत कपुवा मे जिला खनिज न्यास मद से बिल्हा छाया विधायक एवं मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला ने वर्षो की पुरानी मांग ग्राम के मुख्यमार्ग मे सी. सी. रोड निर्माण हेतु 7 लाख राशि स्वीकृत करवाकर आज उसका भूमिपूजन किया । ग्राम कपुआ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने राजेन्द्र शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया । उसके बाद भूमिपूजन स्थल पर पूजा अर्चना कर  सीसी सड़क निर्माण का शुभारंभ किये । ग्राम के पूर्व सरपंच जनक मरावी और युवा कांग्रेस नेता खेलावन पहाड़ी ने कांग्रेस की सरकार आने के बाद गाँव मे हुए विकास कार्य पर प्रकाश डाला । वही कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजा सिंह ठाकुर ने क्षेत्र में राजेंद्र शुक्ला की सक्रियता का जिक्र  कर कहा कि क्षेत्रवसीयो से जुड़कर शासन के योजनाओं का लाभ आम ग्रामीणों तक पहुचाने का काम राजेन्द्र शुक्ला ने किया है  । शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि  भूपेश सरकार मे गांव - गरीब, किसान ,मजदूर का विकास देखने दिख रहा है  ग्राम कपुआ की वर्षो पुरानी मांग कांग्रेस शासन में आज पूरी हो रही है उन्होंने कांग्रेस सरकार को जनहितैषी बताते हुए  विकास कार्य मे किसी प्रकार की कोई कमी नही आने देने का आश्वसन दिया । 

कीचड़ से मुक्ति -
ग्राम कपुआ के बस्ती अंदर जाने पर कीचड़ और जलभराव की समस्या होती रहती थी जो आने वाले समय मे नही होगी ग्रामीण विनोद, पाल राजू वर्मा ने  कहा कि सड़क की मांग कई सालों से ह्यो रही थी अब सड़क बनने से ग्रामीणों को कीचड़ से मुक्ति मिल जाएगी । ग्रामीणों ने भूपेश सरकार के राज मे ग्राम के  चहुमुखी विकास की बात  कहते हुए सभी को बधाई दिये। सरपंच रजनी कमल यादव ने अतिथियों का आभार जताया ।
इस दौरान सरपंच श्रीमती रजनीकमल यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजा ठाकुर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नेतराम साहू, ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकेश मीरी, युवा कार्यकर्ता  खेलवान पहाड़ी, पूर्व सरपंच जनक मरावी, चंदू जांगड़े, भुनेश्वर तिवारी, राजू वर्मा, विनोद पाल, चंदरगढी उतरा, अशोक, मन्नू, अ.म.कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुन्ना कौशिक, आईटी सेल लोकसभा सचिव तुलसी गेंदले, युवा कार्यकर्ता मुकेश साहू, बिसे टंडन, ग्राम पटेल गेंदराम आहिरे, कार्तिक बंजारे, दुर्गा बंजारे, पंचराम, बबलू, जगदेव, फागुराम, कार्तिक यादव, फूल दास, रेवाराम, भेदी टंडन, अदालत पाल, अमर निषाद, गोविंद, बुधे, संजीव बंजारे, श्याम विश्वकर्मा, जगदीश, मनोज तिवारी उपस्थित रहे।