ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के सहयोग से हरदिहा साहू समाज को सामाजिक भवन के लिए 5 एकड़ जमीन मिला

ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के सहयोग से हरदिहा साहू  समाज को सामाजिक भवन के लिए 5 एकड़ जमीन मिला

◆हरदिहा साहू समाज ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार जताया
◆ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के सहयोग से समाज को सामाजिक भवन के लिए 5 एकड़ जमीन मिला

रायपुर ---- छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज के अध्यक्ष श्री डेरहा राम साहू तथा पूर्व प्रवक्ता अजय साहू ने बताया कि रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा के सहयोग से प्रदेश के भरोसेमंद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज की चिरपरिचित मांग को पूरा करते हुए रायपुर महानगर से लगे  कांदूल गांव में सामाजिक भवन के निर्माण एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के संचालन हेतु 5 एकड़ जमीन प्रदान की है।विदित हो कि रायपुर ग्रामीण के 50 से भी अधिक गांव में साहू समाज का बाहुल्य है। समाज को जमीन मिलने पर पूरा हरदिहा साहू समाज के पदाधिकारी एकत्रित होकर केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा तथा अध्यक्ष डेरहा राम साहू के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया तथा कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ सहित हरदिहा साहू समाज को भी आप पर पूरा भरोसा है। आज तक छत्तीसगढ़ में आपसे बढ़कर किसानों, मजदूरों, पिछड़ों, दलितो सहित सभी समाज का हित करने वाला कोई नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर हरदिहा साहू समाज के कई कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा प्रारंभ किया गया सामूहिक विवाह एक क्रांतिकारी परिवर्तन है। सरकार की मदद एवं सहयोग आपको सतत रूप से मिलता रहेगा। समाज के अध्यक्ष श्री डेरहा राम साहू ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को छत्तीसगढ़ की अस्मिता का मूर्तिमान स्वरूप बताते हुए उनकी सराहना कि। श्री साहू ने विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा एवं श्री पंकज शर्मा की भी भूरी भूरी प्रशंसा की।मुख्यमंत्री को आभार प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से सर्वश्री संरक्षक भूवन लाल साहू अध्यक्ष डेरहा राम साहू उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र साहू सचिव भागीरथी साहू महामंत्री पुनीत राम साहू सलाहकार मुकेश कुमार साहू प्रमोद साहू ठाकुर राम साहू प्रहलाद साहू महेंद्र साहू हेमंत साहू चोवा राम साहू दाऊ लाल साहू नव युवक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय साहू गजाधर साहू मोहन साहू महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री मति गणेशा साहू उपाध्यक्ष श्री मति प्रेरणा साहू अनुपा साहू निशा साहू शशि साहू पूर्व प्रवक्ता अजय साहू नरेंद्र साहू चीतम साहू पवन साहू चंदू साहू गणेश साहू सीता राम दुर्गा साहू मनोज साहू गोलू साहू बल्लू साहू गंगा राम साहू सहित सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग शामिल थे।