*युवक की हत्या कर चौराहे पर लाश को फेककर भाग निकले थे हत्यारे पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार*

*युवक की हत्या कर चौराहे पर लाश को फेककर भाग निकले थे हत्यारे पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार*

बिलासपुर। तीन दिन पूर्व हत्या कर दूसरी जगह लाश फेंकने के मामले में ACCU बिलासपुर की टीम ने सफलता पाई है, पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर और घटना में उपयोग किए गए वाहन को जप्त कर लिया गया है ।बीते दिनों पुलिस को जानकारी मिली थी कि सिरगिट्टी चौक गुंबर पेट्रोल पंप के पास एक 20 वर्षीय युवक की लाश मिली है वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में आने के बाद मृतक की सिनाख्त किया गया और आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने टीम गठित किया था। पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी करने टीम काम कर रही थी,मृत युवक की पहचान करने के लिए सोशल मीडिया सहारा लिया गया युवक का  फोटो वायरल किया गया जिससे उसकी पहचान ग्राम लखनपुर थाना लखनपुर सरगुजा यस साहू के रूप में हुई थी,जो बिलासपुर में रहकर मंगला चौक स्थित दिल्ली आईएएस एकेडमी में कोचिंग करता था, पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया तथा तकनीकी साक्ष्य जुटाकर मामले की तहकीकात कर रही थी।तभी पुलिस को एक क्लू मिला जिसके आधार पर पुलिस चकरभाठा के कुछ संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया पुलिस को जानकारी मिली के मृत युवक का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग है और उस लड़की का किसी अन्य लड़के के साथ भी लव अफेयर था पुलिस इसी एंगल पर काम करना शुरू किया।


पुलिस को इस संबंध में पता चला कि युवती के प्रेम प्रसंग चकरभाठा के युवक राहुल नामदेव से था जो कि अधिकतर अपनी प्रेमिका से मिलने मंगल चौक कोचिंग सेंटर मिलने आता था,इस दौरान मृतक यश साहू के साथ उसकी प्रेमिका का भी लव अफेयर है इस बात से नाराज होकर आरोपी राहुल नामदेव ने मृतक यश साहू को ठिकाने लगाने की योजना बनाई पूरे प्लान के मुताबिक राहुल नामदेव यश साहू को कोचिंग से बुलाकर अपनी स्कूटी में बैठाकर चकरभाटा ले गया जहां एक बंद ढाबे में अपने साथियों के साथ मृतक यश साहू की बेरहमी से मारपीट की, मारपीट करने के बाद यस साहू को  हाईकोर्ट चौराहे पर एक ऑटो में बैठाकर हॉस्पिटल भेज दिया इस बीच मृतक यश साहू की हालत नाजुक थी और उसकी मौत हो गई,यस की मौत होने की जानकारी के बाद ऑटो चालक ने सिरगिट्टी गुंबर पेट्रोल पंप के पास लाश छोड़कर भाग गया। आरोपियों के मोबाइल लोकेशन और फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया,कड़ी पूछताछ के बाद सभी ने अपना अपराध कबूल कर लिया इस पूरे मामले में आरोपी राहुल नामदेव अपने अन्य साथी विनय शांडिल्य, उमेश वर्मा के साथ त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते मृतक यश साहू के बेरहमी से मारपीट कर हत्या करना कबूल किया।पूरे घटनाक्रम में आरोपियों के अलग-अलग स्थानों पर पतासाजी और घेराबंदी कर मामले में प्रयुक्त बेल्ट,लकड़ी का डंडा पुलिस ने जप्त कर लिया है, वहीं आरोपियों द्वारा प्रयुक्त एक्टिवा मारुति ब्रेजा कार को भी जप्त कर लिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट