*लोक अदालत 10 मई को, सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित

मुंगेली, - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिककरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में 10 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति गिरिजा देवी मेरावी के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में राजीव कुमार, न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मुंगेली एवं श्री राकेश कुमार सोम, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दीपक कुमार शर्मा, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी मुंगेली, श्रीमति श्वेता ठाकुर, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी मुंगेली, देवेन्द्र कुमार दीक्षित, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी लोरमी, कु. नारायणी कच्छप, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी के प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीश मुंगेली, तथा श्रीमति कंचन लता आचला, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त बैठक में 10 मई को होने वाली नेशनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण किये जाने एवं लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित आपसी विवाद के मामले, व्यवहारवाद, मोटर दुर्घटना दावा, परिवारिक विवाद एवं जिला न्यायालय में वर्षाे से लंबित प्रकरणों का निराकरण अधिक से अधिक संख्या में किया जाना है।