*जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की मांगे व समस्याएं, 177 आवेदन प्राप्त हुए*

*जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की मांगे व समस्याएं, 177 आवेदन प्राप्त हुए*

मुंगेली । जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर पथरिया अनुविभागीय अधिकारी  बी. आर. ठाकुर ने जिले के आमजनों की मांगों और समस्याओं को सुनी और निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनदर्शन में आज 177 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम मर्राकोना के युवाओं ने ग्राम में खेल के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण कराने की मांग की। 
           इसी तरह ग्राम बिरगहनी के ग्रामीणों ने आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बरबसपुर के सुरूजबाई ने पीएम किसान योजना का लाभ दिलाने, ग्राम मोहनपुर के ननकी साहू ने शौचालय निर्माण कराने, ग्राम घुठेरा के ग्रामीणों ने ग्राम में सामुदायिक भवन निर्माण कराने, ग्राम सिल्ली के ग्रामीणों ने विद्युत ट्रांसफार्मर सुधरवाने, ग्राम धरमपुरा के परमेश्वर साहू ने जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, ग्राम बरेला के सखाराम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने, ग्राम अतरिया के जगन्नाथ तिवारी ने वन अधिकार पत्र प्रदान करने, ग्राम पेंड्री के राजेन्द्रपुरी गोस्वामी ने धान बिक्री की बोनस राशि दिलाने, ग्राम भरूवागुड़ा के जयकुमार ने खसरा को आनलाईन कराने और ग्राम कुरानकापा के बिंदा प्रसाद ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने की मांग की। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।