*कलेक्टर ने 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाने हेतु दिए आवश्यक निर्देश
मुंगेली । जिले के नगरीय निकायों एवं पंचायतों में 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाने हेतु कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी ग्राम पंचायत के साथ जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत मुख्यालय में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आमजनों की गरिमामय उपस्थिति में 25 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण उपरांत सुशासन स्थापित करने का संकल्प लिया जाए। ऐसे ग्राम पंचायत जहां अटल चौक का निर्माण नहीं हुआ है वहां भी ग्राम पंचायत मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित करें और सुशासन स्थापित करने का संकल्प लेकर ग्राम के सार्वजनिक स्थलों एवं सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम आगामी एक सप्ताह तक संचालित किया जाए।
इसी तरह सभी नगरीय निकायों में पूर्व से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई, आवश्यक मरम्मत आदि कराया जाए। 25 दिसम्बर को निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, आम जनता की गरिमामय उपस्थिति में प्रातः 10 बजे अटल चौक में कार्यक्रम किया जाए। 25 दिसंबर को ही शाम को अटल संध्या का आयोजन किया जाए। जिसमें सभी नगरीय निकायों में अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का आयोजन तथा अटल जी की जीवन पर प्रदर्शनी आयोजित किया जाए। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिक, पत्रकार एवं व्याख्याताओ को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान 25 दिसंबर से प्रारंभ होकर आगामी एक सप्ताह नियमित संचालित किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी, एस.डी.एम. लोरमी श्री प्रवीण तिवारी, एस.डी.एम. पथरिया भरोसा राम ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।