*➡️पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में जवानों के साथ कि शस्त्र पूजा*

*➡️पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल ने विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में जवानों के साथ कि शस्त्र पूजा*

मुंगेली। शनिवार को प्रतिवर्ष की भांति विजयादशमी के अवसर पर रक्षित केन्द्र मुंगेली (पुलिस लाईन) में विधिविधान से शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक मुंगेली  भोजराम पटेल द्वारा पूजन किया गया अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक विजयादशमी के पर्व पर मुंगेली स्थित पुलिस लाइन में शस्त्र आदि का पूजन किया गया। इस अवसर पर  वैदिक विधि से शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा अर्चना व हवन कर इसके पश्चात शक्ति, साहस और विजय के प्रतीक के रूप में शस्त्रों का पूजन एवम वाहनों की पूजा भी की गई। पूजन के बाद आदि शक्ति मां अंबे की आरती की गई। शस्त्र पूजा में अति० पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  एस० एस० आर० घृतलहरे, उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरही, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल,उप पुलिस अधीक्षक डी के सिंह एवं रक्षित निरीक्षक खिष्ट नरगिस तिग्गा, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली संजय सिंह राजपूत यातायात प्रभारी अमित गुप्ता एवं जिले के थानो के प्रभारी एव अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।