संविधान दिवस पर संवैधानिक अधिकारों पर कार्यशाला आयोजित

संविधान दिवस पर  संवैधानिक अधिकारों पर कार्यशाला आयोजित

पथरिया -  26 नवंबर रविवार को संविधान दिवस का आयोजन नगर पंचायत सरगांव स्थित आदिवासी समाज सामुदायिक भवन में किया जा रहा है बाबा साहब अंबेडकर द्वारा लिखित विश्व के वृहद संविधान तैयार कर समिति को सौंपा गया था। इसी ऐतिहासिक क्षण जिसने करोडों भारतीयों को समान अधिकार दिलाकर जीवन जीने की आजादी दी थी। इस क्षण को यादगार बनाने के लिए सर्व समाज के हजारों लोगों ने संविधान्तोसव समिति का गठन कर कार्यक्रम की नींव रखी है। सरगांव परिक्षेत्र में आयोजित यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान,बिरसा मुंडा सम्मान,गुरु घासीदास सेवा सम्मान,संत रविदास सेवा सम्मान ,बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान, सावित्री बाई फूले शिक्षा सम्मान, फातिमा शेख शिक्षा सम्मान ,छत्रपति साहू जी महाराज सम्मान, ज्योतिबा फूले सम्मान,मदर टेरेसा सेवा सम्मान कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जावेगा। कार्यक्रम में बहुजन महापुरुषों सहित समाज सुधारकों के संघर्षों पर आधारित गीत,कविता और सांस्कृतिक विरासत का मंचन होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में यशवंत चावरे सेवानिवृत्त न्यायाधीश महाराष्ट्र, विश्वाश मेश्राम सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर छत्तीसगढ़ शासन, शिवालहरी अभियोजन प्रभारी लोक आयोग छत्तीसगढ़,अमित मात्रे पूर्व न्यायाधीश छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट,शंकर लाल उइके प्रांतीय सचिव सर्व आदिवासी समाज, विनोद कोशले न्यायिक एवं बजट मामलों के जानकार, नसीमुद्दीन अंसारी अधिवक्ता छतीसगढ़ हाईकोर्ट, अंचल मात्रे अधिवक्ता छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, संतोष साहू मोटिवेशनल स्पीकर, वीरेंद्र ध्रुवे जिला अध्यक्ष केंद्रीय गोंड़ महासभा मंचस्थ रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने संरक्षक वीरेन्द्र ध्रुर्वे,मोहन लहरी,अध्यक्ष नाथूराम ध्रुव, सचिव बलजीत कांत,कोषाध्यक प्रदीप साहू, सदस्य-राजकुमार यादव,शैलेन्द्र ध्रुव, नारायण बंजारे, शैलेश कुमार, परमेश्वर बंजारे, सतीश रात्रे, मोतीलाल अनन्त,अमर साहू,राजेश सूर्यवंशी ,चिंतामणी बंजारे, प्रवीण कोशले,पीके बर्मन,लच्छी टण्डन,गेंदराम नेताम,जितेंद्र गेंदले,योगेंद्र बंजारे,लोकेश टण्डन,राम प्रसाद डिंडोरे,जितेन्द्र घृतलहरे सक्रिय हैं।