*संयुक्त कलेक्टर ने किया विभिन्न चेकपोस्ट का निरीक्षण

*संयुक्त कलेक्टर ने किया विभिन्न चेकपोस्ट का निरीक्षण

मुंगेली । कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर  अजीत पुजारी ने पेण्ड्रीतालाब, कारीडोंगरी, बीजातराई, राम्हेपुर और पण्डरभट्ठा चेकपोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुजरने वाले वाहनों की जांच की और निगरानी दल को वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के तहत संदेहास्पद वस्तुओं, अवैध पदार्थों, नगदी राशि, अवैध शराब, कंबल कपड़े तथा शस्त्र की आवाजाही पर निगरानी रखने एवं अवैध पदार्थों के परिवहन पर नजर रखने के लिए चेकपोस्ट बनाए गए हैं।