*पहले दिन 76 कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान* *कलेक्टर राहुल देव ने मतदान प्रक्रिया का किया अवलोकन

*पहले दिन 76 कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान*  *कलेक्टर राहुल देव ने मतदान प्रक्रिया का किया अवलोकन

मुंगेली । लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अनिवार्य सेवा एवं निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में आज पहले दिन 76 कर्मियों ने मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में पोस्टल बैलेट के लिए विधानसभा मुंगेली, लोरमी और बिल्हा के लिए बनाए गए काउंटर का अवलोकन किया और मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन कार्य में लगे ऐसे शासकीय कर्मियों, जो अपने ड्यूटी के कारण मतदान की तिथि को मतदान केन्द्र में जाकर अपना वोट नहीं डाल पाते हैं, उन्हें डाक मतपत्र से 06 मई तक मतदान की सुविधा दी गई है।

 
           कलेक्टर ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए फार्म भरे कर्मियों को दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि अनिवार्य सेवा एवं निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 02 मई तक प्रातः 09 से शाम 05 बजे के बीच डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय लोरमी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय मुंगेली में संबंधित विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारी 03 मई से 05 मई तक प्रातः 09 से शाम 05 बजे के बीच डाक मतपत्र से मतदान कर सकते है। शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार स्थित मतदान सामग्री प्राप्ति एवं वितरण केंद्र में 06 मई को भी डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा मिलेगी।