*हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक
मुंगेली । निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में लोकसभा निर्वाचन की तिथि 07 मई निर्धारित की गई है। इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त हो सके। मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि विकासखण्ड लोरमी के ग्राम कलमीडीह में शिक्षकों, समूह की महिलाओं, ग्राम पंचायत सचिव, मितानिन, रोजगार सहायक द्वारा घर-घर सम्पर्क कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और मतदाताओं को चुनाव में सहभागिता सुनिश्चित करने प्रेरित किया गया। साथ ही मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।