राज्य स्तरीय कराते खिलाड़ियों का किया गया सम्मानित
पथरिया: राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में मुंगेली जिला के खिलाड़ियों ने किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व।
रेन सीन कान छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन के तत्वधान में खेलो छत्तीसगढ़ रुरल युथ कराते गेम 2024 का आयोजन वासु मंगलम चकरभाठा बिलासपुर में किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए सिलदहा/पथरिया के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड,8 सिल्वर और 10 ब्रांज प्राप्त किया और बेस्ट टीम ट्रॉफी का अवार्ड अपने नाम किया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर 2025 देहरादून के लिए भी क्वालीफाई किया। ज्ञात हो कि इस चैंपियनशिप में मुंगेली के अलावा रायपुर, कोरबा, बिलासपुर ऐसे 18 जिलों के 200 से अधिक खिलाड़ियों के बीच मुंगेली के तरफ से बेस्ट टीम का अवार्ड प्राप्त कर मान बढ़ाया। इस चैंपियनशिप में बहोरन वर्मा मुंगेली जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कोच के रूप में खिलाड़ियों का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टीम को बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और मुंगेली जिला के कलेक्टर राहुल देव के द्वारा उत्साह वर्धन कर टीम को रवाना किया गया।जहां खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कई अवार्ड जीते। इस प्रतियोगिता में देवराज साहू, महेश्वरी वर्मा, चंद्रदेव सिंह, ज्योति मरावी,समर शास्त्री ने गोल्ड मेडल जीता। और पीयूष साहू, दिनेश वर्मा, हर्षित सोनवानी, मुस्कान यादव, गायत्री वर्मा, गीतांजलि वर्मा, अभिषेक पाटले,तनिष पोर्ते ने सिल्वर मेडल जीता।वही नमीषा, भूमिका,कल्याणी, विनीता, अनामिका,बीना, रेणुका, अर्चना,कनक और यशराज ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटने के पश्चात् सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति रिंकू सिंह ठाकुर, गणेश प्रसाद सोनी, थाना प्रभारी पथरिया रघुवीर चन्द्रा, रघुनंदन कर्माकर, बलराम जायसवाल, मनीष साहू, नीलकमल ठाकुर, विजय चेलक, डिगंबर सिंह, रामायण आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर बधाई और शुभकामनाएं किये
।