*कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता पर विद्युत विभाग के सब इंजीनियर की रोकी गई वेतनवृद्धि* *कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही
मुंगेली । कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने पर लोरमी में पदस्थ विद्युत विभाग के सब इंजीनियर खगेश कुमार नेताम की असंचयी प्रभाव से आगामी 02 वर्ष की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर की गई है। बता दें कि नेताम को छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अंतर्गत मुंगेली में कार्य के दौरान लापरवाही एवं अनियमितता के कारण शोकाज नोटिस जारी किया गया था। नेताम के द्वारा लोरमी के ग्राम गोरखपुर में ट्रांसफर खराब होने की सूचना उच्च कार्यालय में नहीं दी गई, जिसके कारण से लंबे समय तक गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहा।
इस दौरान गांव के स्कूली बच्चों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की थी। कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल करने तथा जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में जांच कर यह कार्रवाई की गई।