*कलेक्टर ने जिला कोषालय का किया निरीक्षण

*कलेक्टर ने जिला कोषालय का किया निरीक्षण

मुंगेली । कलेक्टर  राहुल देव ने आज जिला कोषालय का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कोषालय के स्ट्रांग रूम में स्टाम्प एवं टिकटों तथा संधारित विभिन्न प्रकार के रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कोषालय अधिकारी  महेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ कोषालय संहिता के अनुसार कलेक्टर को वर्ष में एक से दो बार कोषालय का निरीक्षण करना होता है। इसी तारतम्य में उनके द्वारा आज जिला कोषालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।