*डाक मतपत्र से मतदान के लिए 03 सुविधा केन्द्र स्थापित

*डाक मतपत्र से मतदान के लिए 03 सुविधा केन्द्र स्थापित

मुंगेली । लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्य में लगे जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए जिले में 03 सुविधा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि जिनका नाम जिले के मतदाता सूची में पंजीकृत हैं तथा डाक मतपत्र हेतु आवेदन किए हैं, वे जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 30 अप्रैल से 02 मई तक प्रातः 09 से शाम 05 बजे के बीच डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय लोरमी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में मुंगेली में 03 मई से 05 मई तक प्रातः 09 से शाम 05 बजे के बीच डाक मतपत्र से मतदान किया जा सकता है।