सामाजिक सहभागिता से नगर में हो सका प्रदेश स्तरीय लोधी समाज का सम्मेलन - घनश्याम वर्मा

सामाजिक सहभागिता से नगर में हो सका प्रदेश स्तरीय लोधी समाज का सम्मेलन  - घनश्याम वर्मा

पथरिया - छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज समीक्षा बैठक लोधी भवन पथरिया में संपन्न हुआ। जिसमें  क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आये समाज के सैकड़ो स्वजातीय जन शामिल हुए। समीक्षा बैठक का विधिवत पूजन लोधेश्वर भगवान और वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के तैल चित्र पर दीप माला प्रज्वलित करके हुआ। बैठक में पिछले दिनों नगर में आयोजित लोधी समाज के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के सफल आयोजन पर चर्चा और आभार व्यक्त किया गया । इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष  घनश्याम वर्मा ने कहा कि 14 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णु देव साय जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।यह कार्यक्रम बहुत ही भव्य और ऐतिहासिक रहा, जिसमें समाज के हर एक व्यक्ति, एक एक गांव से आए हुए ग्रामीण जन, समाज के पंच, प्रधान ,सर्किल, जिला व प्रदेश पदाधिकारी ने अपना अमूल्य योगदान दिया। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता लोधी जिला समाज मुंगेली के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा ने किया। उन्होंने अपनी बात को रखते हुए कहा कि सामाजिक लोगों के साथ-साथ अन्य समाज के लोग व्यापारीगण और अन्य सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा तब यह कार्यक्रम संपन्न हो पाया। समीक्षा बैठक के प्रमुख बिंदुओं में- समाज का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ बहुत से सामाजिक कार्य और समाज को बेहतर दिशा में ले जाने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही साथ शपथ ग्रहण समारोह सह अतिथि सम्मान समारोह का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। समीक्षा बैठक का आभार प्रदर्शन लोधी समाज मुंगेली के महासचिव राम रतन राजपूत के द्वारा किया गया।