गरीब परिवार के बच्चों को सीबीएसई पैटर्न की पढ़ाई की सुविधा दे रहा इग्नाइट स्कूल - जायसवाल
पथरिया -, ब्लाक मुख्यालय स्थित सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई कराने वाले इग्नाइट शासकीय प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । विद्यालय द्वारा परिणाम घोषणा के साथ साथ एक आशीर्वाद समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा मेघावी छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई । कार्यक्रम में विद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष कालिका बंजारे मुख्यातिथि रहे वही नगर पंचायत सभापति धर्मेंद्र श्रीवास ने अध्यक्षता की । क्षेत्र के शिक्षाविद बलराम जायसवाल मुख्य प्रेरक के रूपः में उपस्थित हुए ।सभी अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद समारोह की शुरूआत किये । कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधान पाठक गुना राम निर्मलकर ने स्वागत भाषण और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किये ।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मार्कसीट के साथ शिक्षा उपयोगी सामग्री पुरुस्कार के रूपः में दिया जा रहा है ।उसके बाद कक्षा 1 से 5 तक के मेघावी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया । शिक्षा विद बलराम जायसवाल ने कहा कि शिक्षा आज बहुत महंगी हो गई है शहरों में सीबीएसई पाठ्यक्रम पैटर्न की पढ़ाई के लिये हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे है। जहां आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे पढ़ नही पाते लेकिन राज्य के सभी ब्लाक मुख्यालय में स्थापित सीबीएसई पाठ्यक्रम के इग्नाइट शासकीय विद्यालय गरीब बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में सीबीएसई पाठ्यक्रम की पढ़ाई का अवसर प्रदान कर रही है ।इसी तरह नगर पंचायत सभापति धर्मेंद्र श्रीवास ने कहा कि शासकीय विद्यालय में भी मेघावी छात्र छात्राएं पढ़ रही है और विभिन्न्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना स्थान बना रहे है उन्होंने पलको से आग्रह किया कि स्कूल में पढ़ाई के बाद घरों में भी बच्चों को पढ़ाए उनसे पूछे शाला में क्या पढ़ाया गया तब सही परिणाम प्राप्त होंगे । कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य रजनीश नागेश्वर, संकुल समन्यवक मोहित खांडे, पार्षद प्रतिनिधि इंद्रजीत यादव , चंद्रेश यादव , राजेन्द्र जायसवाल , रामकुमार पाली , बालराम निर्मलकर, वीरू यादव , शिक्षक शिक्षिका गीता देवी गुप्ता , कस्तूरी ध्रुव , अशोक सोनवानी , शशीलता गेंदले ,विनय उपाध्याय , विनोद साहू , जशविन्दर कौर भट्टी, केशनी गोविल एवं पालकगण उपस्थित रहे ।
ये हुए पुरुस्कृत - इग्नाइट स्कूल में पढ़ने वाले छात्र कक्षा 1 से प्रियांशु मनु , दिव्यांसी , सेंजल , कक्षा 2 से आलोक श्रीवास , अविरल ध्रुव ,दित्या राजपूत ,कक्षा 3 से आराध्या रजक , रिद्धिमारानी , मोहम्मद आहिल ,कक्षा 4 से प्रियंका जायसवाल , सुभाष नेताम , यूसी निषाद ,कक्षा 5 से दिक्षा सोनवानी , प्रतिज्ञा ध्रुव , रिया निषाद को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया । सबसे अधिक अंक 98 प्रतिशत दीक्षा सोनवानी ने हासिल किया ।