*कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, 100 से अधिक आवेदन हुए प्राप्त* *प्रकरणों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*

*कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, 100 से अधिक आवेदन हुए प्राप्त*  *प्रकरणों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*

मुंगेली । जिला कलेक्टोरेट में आज आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर  राहुल देव ने आमजनों की मांगों व समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनदर्शन में साईंस कालेज के विद्यार्थियों ने जिले में नेट व सेट कोचिंग शुरू कराने, जरहागांव के नवीन शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कालेज में प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ाने, ग्राम मु. नवागांव के लक्ष्मण बंजारे ने नया ऋण पुस्तिका दिलाने, ग्राम पेण्ड्री स. के अनुजराम ने ग्राम में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने, ग्राम गुरूवाईनडबरी के बालमुकूंद परिहार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ दिलाने, ग्राम पैजनिया के मिथलेश साहू ने आवास योजना का लाभ दिलाने, मोरध्वज साहू ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम झुलनाखुर्द के परमेश्वर ने भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम दरवाजा के करीम खान ने ग्राम के प्राथमिक शाला परिसर में अहाता निर्माण की राशि स्वीकृत कराने, ग्राम कारेसरा के नंदरानी बंजारे ने ग्राम में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराने, परमहंस वार्ड मुंगेली के ज्योति गंधर्व ने आवासीय पट्टा दिलाने, ग्राम सेमरिया के दिव्यांग शत्रुहन सिंह ने बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान करने की मांग की। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही की बात कही। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम  आकांक्षा शिक्षा खलखो (आईएएस), अपर कलेक्टर  विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर  मेनका प्रधान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।