*जिला सीईओ प्रभाकर पांडेय ने पथरिया के सड़कों का किया निरीक्षण* *खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी, कार्रवाई के लिए भेजा प्रतिवेदन

*जिला सीईओ प्रभाकर पांडेय ने पथरिया के सड़कों का किया निरीक्षण*  *खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी, कार्रवाई के लिए भेजा प्रतिवेदन

मुंगेली।कलेक्टर  राहुल देव ने जिले में गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण सुनिश्चित करने तथा समय-समय पर इसकी जांच करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिसके परिपालन में जिला पंचायत के सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने विकासखंड पथरिया में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत के निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर छिंदभोग से सकेरी सड़क के बीच खुदाई कराई और मानकों के अनुरूप सड़क की मोटाई एवं बोल्डर मुरूम की लेयर की जांच की। इस दौरान सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और संबंधित सब इंजीनियर को फटकार लगाते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कलेक्टर को जॉच प्रतिवेदन भेजा।  
            जिला पंचायत सीईओ  पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जिले में निर्माणाधीन कुल 14 सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता की अध्यक्षता में  टेक्निकल टीम गठित कर 07 दिवस के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए  गए हैं। गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  गिरधारी लाल यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।