*स्कूलों में समय पर अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

*स्कूलों में समय पर अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

मुंगेली,। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता लाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी जी. आर. चतुर्वेदी द्वारा विभिन्न स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर अनुपस्थित प्राचार्य, प्रधानपाठकों तथा शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी ने लोरमी विकासखण्ड के प्राथमिक शाला बिंदावल, हायर सकेण्डरी स्कूल छपरवा, मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम बांकी में प्राथमिक, मिडिल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल, प्राथमिक शाला सोनपुरी, प्राथमिक शाला अमलीडीह, माध्यमिक शाला फुलवारी एफ, माध्यमिक शाला तथा हाईस्कूल करनकापा का निरीक्षण किया। इस दौरान कई शिक्षक स्कूल में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिन के भीतर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा है कि नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।