जिला स्तरीय ओलंपिक खेल में सिलतरा पथरिया का दबदबा

जिला स्तरीय ओलंपिक खेल में सिलतरा पथरिया का दबदबा

 
 पथरिया - छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही ओलंपिक खेल जिनमे ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तरीय तक का 16 खेलो का आयोजन होना है। जिनमें  0 से 18 वर्ष 18 से 40 वर्ष और 40 से अधिक उम्र के लोग भाग लेंगे ।
सिलतरा पथरिया के  खिलाड़ी सभी वर्गों में 16 खेलो में अभी जिला स्तर तक अपना दबदबा बनाते हुए लगभग पंचायत से लेकर जिला तक सभी खेलो में प्रथम स्थान पर रह कर अपने गांव और ब्लॉक का नाम जिला में शामिल किए है।और आगे में अच्छी प्रदर्शन को लेकर सभी खिलाड़ियों में बहुत ज्यादा उत्साह बना हुआ है।

महिला वर्ग कब्बड़ी 0 से 18 में प्रथम आपने वाले खिलाड़ियों के नाम दुर्गा, कामनी, मीनाझी 
40 से अधिक शशी साहू, नेमा साहू , विमला वर्मा ,  साथी /रस्साकशी महिला वर्ग 0से 18 पिंकी, प्रतिभा,साथी /18 से 40  कविता ,खुशी, शीतला सभी साथी / रस्साकाशी 18 से 40 पुरुष टीकम,कामता करण नीतीश सभी साथी /40 से अधिक  संतोष, तमेसवार लोकनाथ, कुगड़ी 0से18 वर्ष प्रथम स्थान इशिता भार्गव,4o से अच्छी शशी साहू, पुरूष 40 से अच्छी गोपाल साहू सभी खेलो में दबदबा रहा अध्यक्ष सुरेश भार्गव उपाध्यक्ष निखिल वर्मा सचिव राजेश गेंदले उप सचिव संतोष वर्मा हमारे विशेष व्यवस्थापक सचिव कुंज राम वर्मा