*कलेक्टर ने पेट्रोल-डीजल पम्प संचालकों को डेड स्टाक के अलावा रिजर्व स्टाक रखने दिए निर्देश

*कलेक्टर ने पेट्रोल-डीजल पम्प संचालकों को डेड स्टाक के अलावा रिजर्व स्टाक रखने दिए निर्देश

मुंगेली । विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने जिले के सभी पेट्रोल-डीजल पम्प संचालकों को पेट्रोल पम्प में रिजर्व स्टाक उपलब्ध रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट एवं हाईस्पीड डीजल आॅयल नियंत्रण एवं अनुज्ञापन आदेश के अंतर्गत ये निर्देश जारी किए। 
          निर्देशानुसार अब जिले के समस्त पेट्रोल-डीजल पम्प संचालकों को पेट्रोल पम्प में डेड स्टाक को छोड़कर पेट्रोल की 02 हजार की मात्रा तथा डीजल की ढाई हजार लीटर मात्रा का रिजर्व स्टाक रखना होगा। यह आदेश आचार संहिता तक प्रभावशील रहेगा।