*विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर ने ली मैराथन बैठक* *सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने दिए निर्देश
मुंगेली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर आरओ, एआरओ, सेक्टर एवं नोडल अधिकारियों की मैराथन बैठक ली। बैठक में उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को अपने दायित्वों की पूर्णतः जानकारी प्राप्त करने एवं निर्वाचन संबंधित समस्त तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था एवं कमी पाये जाने पर संबंधित नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने आदर्श आचार संहिता लगने के पूर्व ही विभिन्न कार्यवाहियों एवं निर्वाचन के संबंध में सभी बिन्दुओं पर तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आचार संहिता लगने से पूर्व मशीन मूवमेंट प्लान, वाहन व्यवस्था, मतदान केन्द्रों में विद्युत एवं इंटरनेट की व्यवस्था, निर्वाचक सामग्री वितरण व्यवस्था, निर्वाचक नामावली विलोपन तथा रूट चार्ट आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा समय-सीमा में इन तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी आरओ, एआरओ तथा सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का मौका मुआयना कर आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शासकीय अभियांत्रिकी कृषि महाविद्यालय चातरखार में सामग्री वितरण, स्ट्रांग रूम एवं निर्वाचन संबंधित तैयारियों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। लोरमी, मुंगेली एवं पथरिया के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जानी हैं, जिसके संबंध में नेटवर्क एवं विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित समस्त प्रशिक्षण प्रभावी हो इसके लिए पूर्व से तैयारी सुनिश्चित करें और आवश्यक प्रशिक्षण देवें ताकि संबंधित दल अपने कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न करा सके। उन्होने अभ्यर्थियों के नामांकन हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश की विस्तारपूर्वक अध्ययन करने एवं आगामी राजनैतिक दलों के बैठक के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान एवं अजीत पुजारी, तीनों अनुविभागों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज एवं प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।